हल्द्वानी- नीताल पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी टीम बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने बरेली जिले के बहेड़ी के रहने वाले एक तस्कर को गौलापार बाईपास से चेकिंग के दौरान 108 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर युद्धिष्ठर गंगवार है, जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पकड़े गए तस्कर का का आपराधिक खंगाला जा रहा है।पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।