Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : फूटा युवक का गुस्सा, अपने ही गले में पत्थर से पेचकस ठोका

Breaking uttarakhand news

उधम सिंह नगर में चाबी प्रकरण अभी शांत नही हुआ कि एक ऐसा ही प्रकरण और आ गया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। एक युवक की पुलिस महकमे में कोई कार्रवाही नहीं होने के चलते जिले मुख्यालय रुद्रपुर के मुख्य चौक पर हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा कर दिया। ड्रामा भी ऐसा की पीड़ित युवक अपने हाथों से अपने गले में पत्थर से पेचकस ठोकने लगा। जिसको लेकर मौजूद ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने उसे रोका। ये वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रही है। इससे पूर्व इसी शहर में सीपीयू के द्वारा बाइक की चाबी ठोकने का मामला आया था।

आपको बता दें कि रुद्रपुर के गावा चौक पर अचानक एक युवक हाथ में पेचकस लेकर और एक दूसरे हाथ में पत्थर लेकर अपने गले पर पेचकस लगाकर पत्थर से अपने गले में ठोकने लगा और  जमकर ड्रामा किया। ये देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। युवक ने अपने ही हाथों से अपने ही गले में पेचकस थोक लिया और वह लहूलुहान हो गया। वहीं चौराहे पर मौजूद होमगार्ड के जवान उस युवक को रोकने लगा। ये वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। उसे मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन युवक के सर पर जुनून सवार है और वह पत्थर से पेचकस पर अपने गले पर लगाकर वार करता रहा। वहीं होमगार्ड के जवान और पुलिस की मदद से युवक को रोक कर उसे समझा बुझाकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है। मामला रुद्रपुर का है जहां इस व्यक्ति की कुछ शिकायतें हैं जिसको लेकर इसने इस तरह का प्रदर्शन किया है। पुलिस टीम घायल का इलाज करा रही है उसके बाद इससे इसकी परेशानी पूछकर उसे हल कराया जाएगा।

Back to top button