हल्द्वानी : नैनीताल जिले में बदमाश बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों में अब वर्दी का खौफ भी नहीं रह गया है. दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देकर बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जा रहे हैं हालांकि कइयों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है लेकिन हालात जस के तस हैं.
जी हां ताजा मामला हल्द्वानी के मंगल पड़ाव का है जहां अभी कुछ ही देर पहले दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे मौके में हड़कंप मच गया घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। खबर है कि युवक की मौत हो गई है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं इस घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
वहींं घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
अपडेट :VIDEO हल्द्वानी से बड़ी खबर : युवक पर 6 राउंड फायर, मौके पर ही मौत