highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : जान देने बिल्डिंग पर चढ़ा युवक, पुलिस ने इस तरह बचाया…देखें VIDEO

हल्द्वानी: हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक बिल्डिंग पर चढ़ गया। पुलिस ने बडी चालाकी से उसे पहले अपने बातों में उलझाया और फिर एक टीम को पीछे के रास्ते बिल्डिंग पर भेज दिया। इधर, नीचे से पुलिस उसको समझाती रही। पीछे जाकर दूसरी टीम ने उसे पकड़ कर सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार लगातार युवक को बातों में उलझाते रहे। उसके परिजनों ने बताया कि युवक दिमागी रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों और साइकोलॉजिस्ट को बुलाकर युवक की काउंसलिंग भी कराई। परिजनों को भी इस बात का पता बाद में चला जब पुलिस से उनको सूचना दी गई।

https://youtu.be/nDTAFykV1gY

Back to top button