लालकुआं: लालकुआं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत श्रमिक की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि श्रमिक कोयला प्लांट में काम करता था, जहां गैस से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई, लेकिन कंपनी ने उनको घटना की जानकारी नहीं दी।
लालकुआं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत बिंदुखत्ता निवासी श्रमिक की मौत हो गई। सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत बिन्दूखत्ता निवासी श्रमिक की देर रात करीब ढाई बजे जहरीली गैस से तबीयम बिगड़ गई थी। उसको उपचार के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।