चंपावत: चम्पावत में कोरोना से संक्रमित मरीज को अस्पताल लाने और उसके उपचार को माॅकड्रिल किया गया। इस दौरान एक महिला ने मॉकड्रिल की वीडियो बनाई और फेसबुक पर वायरल कर दी। इतना ही नहीं महिला ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा कि टनकपुर में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस महिला का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने का मॉकड्रिल किया गया था। इस दौरान 108 से लाए गए मरीज को पहले संयुक्त चिकित्सालय और फिर डॉक्टर की सलाह पर ट्रामा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन र्वाड में आइसोलेट करने की मॉकड्रिक की गई थी।