Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कल से बदल सकता है मौसम का मिजाज, यहां होगी झमाझम बारिश

aiims rishikesh

देहरादून: मानसून में बारिश उतनी नहीं हो रही है, जितनी आमतौर पर होती रही है। मौसम विभाग के अनुसार 25 से लेकर 27 जून तक राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। जबकि अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मासम विभाग के अनुसार आज अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। तामान में बढ़ोतरी हुई है। उसम भी लोगों को परेशान कर रही है। हरिद्वार में तड़के 3 बजे बारिश हुई। अब मौसम साफ है और धूप निकली है। डोईवाला में आसमान में बादल छाए हैं, यहां मौसम ठंडा है। रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं, उमस भरी गर्मी हो रही है। केदारनाथ में मौसम सुहावना है।

Back to top button