Almorahighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डाले जा रहे वोट, कौन जीतेगा सल्ट की जंग?

Breaking uttarakhand news

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा से दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना मैदान में हैं और कांग्रेस ने पूर्व में प्रत्याशी रही गंगा पंचोली को ही फिर से मैदान में उतारा है। वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी बताई जा रही है।

सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर मतदान जारी है। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर मतदान किया जा रहा है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Back to top button