देहरादून : हाई स्कूल और इंटर की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सकेगा। बताया जा रहा है कि यह वेबसाइट खराब है। इसके चलते परिणाम एनआईसी की वेबसाइट पर ही देखा जा सकेगा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है। वेबसाइट सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया जाएगा। इसी पर स्टूडेंट अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे।