
देहरादून : कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। प्रमुख वन संरक्षक रंजना से वन पंचायत की जिम्मेदार वापस लेकर उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रतीक्षारत प्रमुख वन संरक्षक ज्योत्सना शितलिंग को वन पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वन संरक्षक पीके पात्रों से राजाजी टाइगर रिजर्व का कार्यभार वापस ले लिया गया है और ये जिम्मेदारी वन संरक्षक अमित वर्मा को सौंपी गई है।
