चमोली: राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज बजट सत्र में बजट पेश किया जाएगा। राज्य का इस बार का बजट करीब 59 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। सरकार पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सेवा क्षेत्र पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकती है। 2022 में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस लिहाज से चुनावी वर्ष होने के कारण बजट लोक लुभावन भी हो सकता है।
प्रदेश सरकार की ओर से इस बार करीब 13 हजार करोड़ रुपये का योजना बजट लाने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो कोरोना के कारण उपजी स्थितियों को देखते हुए सरकार की ओर से इस बार बजट में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने की कोशिश की जा सकती है। योजना आकार बढ़ाकर सरकार ने इसका संकेत भी दिया है। इसी के साथ सरकार पर रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी दबाव है। इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य रोजगारपरक योजनाओं का दायरा बढ़ा सकती है।