देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच हुए फर्जीवाड़े को लेकर एसआईटी जांच शुरू हो गई है। सरकार ने इस मामले की पारदर्शिता के लिए एसआईटी जांच बैठा दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पहले इस मामले की सामान्य जांच की जा रही थी।
जिसमें शुरुआती जांच में ही गड़बड़ियां सामने आई थी। अब सरकार ने इस पूरे मामले की एसआईटी जांच बैठा दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी एसआईटी जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी होगा बख्शा नहीं जाएगा।