Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस IPS को मिली देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस IPS को मिली देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi newsदेहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में देर शाम आईपीएस औऱ पीपीएस के तबादले किए गए। कुल मिलाकर 13 आईपीएस समेत 28 अधिकारियों के तबादले हुए. कई जिलों के कप्तान बदले गिए जिसमे पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल शामिल है। वहीं बता दें कि इसकेबाद अपर मुख्य सचिव की ओर से एक और आदेश जारी किया गया जिसमे अभय प्रहलाद कोण्डे को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभय प्रहलाद कोण्डे, सहायक पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पद पर स्थानान्तरित किया जाता है। उक्त अधिकारी अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक की प्रति गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share This Article