Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कम पड़ने लगी कोरोना की ये कारगर दवा, सरकार ने मांगी 2 लाख टेबलेट

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार के करीब पहुंच गया है। राज्य में अब तक कोरोना से 447 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 15 दिनों में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है। उसके बाद से ही राज्य में दवाओं की खपत भी बढ़ गई है। अब सरकार को ज्यादा दवा की जरूरी पड़ रही है।

कोरोना के इलाज में कारगर दवा आइवरमेक्टिन को पिछले सप्ताह ही राज्य में अनुमति दी गई थी। अब तक उत्तराखंड को दवा की 50 हजार टेबलेट मिल चुकी हैं। इसका कोरोना मरीजों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने दो लाख टेबलेट की और मांग की है। स्वास्थ्य सचिव ने देहरादून राजकीय मेडिकल काॅलेज और हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज में आईसीयू बेड 100-100 करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में विभिन्न कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में 29846 बेड की व्यवस्था है। स्वास्थ्य सचिव ने बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में करीब 36 हजार कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। 12 हजार के करीब एक्टिव केस हैं। अब तक 447 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

Back to top button