बड़कोट : लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नगर पालिका बड़कोट को फिर से तीन दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया है। व्यापार मंडल ने बाजार बंदी को तीन दिन और बढ़ा दिया है। मेडिकल स्टोर और दूध डेयरी को छोड़कर बाजार 26 जुलाई तक बंद रहेगा। दूध डेयरी भी सुबह सात बजे से दस बजे तक ही खुली रहेंगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी ने बताया कि नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए यह निर्णय किया गया है।
उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सभी अपना कोरोना टेस्ट भी करवायें, जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। बड़कोट में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बाजार को लाॅकडाउन करने का फैसला लिया था। बड़कोट नगर पालिका के तीन वार्डों को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि कई लोगों को क्वारंटीन किया गया है। कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।