Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड ब्रेकिंग: ये अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने दबोचा

Breaking uttarakhand news

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से बड़ी खबर है। मुनस्यारी तहसील का है, जहां रजिस्ट्रार कानूनगो धनगिरी दाखिल खारिज के एवज में तीन हजार रिश्वत ले रहा था। जिसकी, सूचना पूर्व से ही शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस को दी जा चुकी थी। विजिलेंस के एसपी राजेश भट्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी से टीम मुनस्यारी पहुंची थी।

रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा और गिरफ्तार करके हल्द्वानी ले गए। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता कई दिनों से दाखिल खारिज कराने के लिए चक्कर लगा रहा था। लेकिन, रजिस्ट्रार कानूनगो उनको दाखिल खारिज नहीं किया। आरोप है कि बार-बार पैसे की मांग कर रहे थे। अंत में तंग आकर उसने विजिलेंस से शिकायत की।

Back to top button