देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले सप्ताह फिर से शनिवार और रविवार को दो दिन का कंप्लीट लाॅकडाउन रखा गया था। लेकिन, वह फैसला केवल पिछले सप्ताह के लिए ही था। इस शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन होगा या नहीं। इस पर फैसला आ लिया जाएगा।
पिछले सप्ताह तीन जिलों हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा। जबकि देहरादून को लेकर आज स्थिति साफ होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते हफ्ते सीएम त्रिवेंद्र रावत के निर्देश पर इन चारों जिलों में लॉकडाउन रखा गया था। उस वक्त यह व्यवस्था केवल एक हफ्ते के लिए लागू की गई थी।
गुुरुवार को चार में से तीन जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में जिलाधिकारी की ओर से इस बार भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का फैसला ले लिया गया। देहरादून जिले में गुरुवार रात तक जिला प्रशासन की ओर से स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। माना जा रहा है कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दून में भ्ज्ञी दो दिन का लाॅकडाउन जारी रह सकता है।