Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कम नहीं हो रही लोगों की मुसीबतें, तीन दिनों से बंद हैं चारधाम यात्रा मार्ग

Breaking uttarakhand news
file photo

देहरादून : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार भारी बारिश होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नरेंद्रनगर कुम्हारखेड़ा के पास यातायात के लिए तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। हिंडोलाखाल-नीर-किनवानी से रूट डाइवर्ट किया गया है।

उत्तरकाशी के बड़कोट में मंगलवार देर रात हुई बारिश से भूस्खलन होने से यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद है। हालांकि आज सुबह से बारिश नहीं हो रही है। बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल, बिरही, लामबगड़ में अवरुद्ध है। एनएच की जेसीबी हाईवे खोलने में जुटी हैं। जिले में देर रात से हो रही बारिश सुबह से थमी है। केदारनाथ यात्रा मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सोनप्रयाग से आगे बंद है।

Back to top button