highlightPithoragarh

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पिता को कार चलाना सिखाना बेटे को पड़ा भारी, पलट कर नीचे गिरी

devbhoomi news

पिथौरागढ़ के मुनस्‍यारी से दुखद खबर है। बता दें कि एक बेटे को पिता को कार चलाना सिखाना महंगा पड़ गया।  मुनस्यारी के जीआईसी मैदान हैलीपैड के पास बेटा अपने पिता को कार चलाना सिखा रहा था लेकिन वो कार से नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार करीब 15 मीटर नीचे जा गिरी।कार दीवार से टकराकर पलट गयी। इस हादसे में पिता औऱ बेचे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है। बता दें कि लकी (18) अपने पिता मंगल सिंह (63) को कार सिखाने के लिए मुनस्यारी हैलीपैड ग्राउंड पर गया था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर हैलीपैड से नीचे जा गिरी। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। ये देख स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे औऱ घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा।

दोनों घायल बेटे औऱ पिता को प्राथमिक उपचार के बाद मुनस्यारी के अस्पताल से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया। जानकारी मिली है कि दोनों पिता और बेचे खतरे से बाहर हैं।

Back to top button