रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर का रास्ता सेना परिसर से होकर गुजरता है। जिसे लेकर सेना और ग्रामीणों में पुराना विवाद चला आ रहा है। इस रास्ते को कोरोना के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह में सेना ने पूरी तरह से बंद कर दिया था। जिसका उस समय ग्रामीणों ने विरोध किया था। लेकिन मामला शांत हो गया था, तभी से ग्रामीण इस रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे थे।
सुबह सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और ग्रामीण जहां बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया है, वहां पहुंच गए और रास्ता खोलने का प्रयास करने लगे। सेना ने आपत्ति जताई तो हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ा की पथराव हो गया और भगदड़ मच गई। एसपी देहात एसके सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और सीओ चंदन सिंह बिष्ट समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामला शान्त कराया। ग्रामीण धरने पर बैठ गए। किसी तरह पुलिस ने लोगों को धरने से उठाया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामला शांत हो गया है।