देहरादून : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है। बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली प्रथम याचिकाकर्ता उत्तराखंड के काशीपुर की निवासी शायरा बानो ने भाजपा का दामन थाम लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शायरा बानो ही वो पहली महिला है जिसने कई मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के जंजाल से बचाया है। शायरा बानो ने ही तीन तलाख के खिलाफ याचिका डाली थी जिस पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. देश में तीन तलाक मामले में उच्चतम न्यायालय में प्रथम याचिकाकर्ता शायरा बानो को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
बता दें कि इस मौके पर बंशीधर भगत ने कहा कि आशा जताई कि कि जिस तरह से शायरा बानो ने दृढता के साथ तीन मामले की लड़ाई लड़ी। उसी तरह वह भाजपा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगी। विशेष तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।