Haridwar : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूरी हो गई शाही स्नान की तैयारी, आज रात से लागू होगा ये ट्रैफिक प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूरी हो गई शाही स्नान की तैयारी, आज रात से लागू होगा ये ट्रैफिक प्लान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

हरिद्वार: हरिद्वार महाकुंभ में कल 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान होने हैं। शाही स्नानों के लिए कुंभ मेला प्रशास तैयारियों में जुटा है। इसके लिए पुलिस पहले ही प्लान जारी कर चुकी है। आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल के मुताबिक भीड़ की संभावित परिस्थितियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता की सुविधा को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में अत्यधिक दबाव बढ़ने पर ही रूट बदला जाएगा। रूट प्लान 11 अप्रैल की रात से लागू हो जाएगा।

ये है प्लान

1- स्नान पर्व पर पंजाब – हरियाणा – सहारनपुर की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।

आने का मार्ग- सहारनपुर -इमलीखेड़ा -धनोरी – पीपल तिराहा – सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चोक – चिन्मय कालेज -पीठ बाजार पार्किंगध्धीरवाली पार्किंग

जाने का मार्ग – शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -ठभ्म्स् तिराहा-रुडकी बाईपासध्रुड़की शहर।

2- स्नान पर्व पर नजीबाबाद-कोटद्वार-नैनीताल की ओर से आने-जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।

आने का मार्ग – नजीबाबादध्कोटद्वारध्नैनीताल-कांगडी – 4.2 किलोमीटर-गौरीशंकर ध् नीलधारा पार्किंग।

जाने का मार्ग- गौरीशंकर ध् नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप-चंडी चैक-नजीबाबाद।

3- स्नान पर्व पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।

हल्के वाहनों के आने का मार्ग-

दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चैक – दक्ष पार्किंगध्जगजीतपुर पार्किंग।

बड़े वाहनों के आने का मार्ग-

दिल्ली -मेरठ मु0नगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंगध्जगजीतपुर पार्किंग।

जाने का मार्ग- दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – राजकीय राजमार्ग 334 – ब्व्म्त् कॉलेज – रुडकी बाईपासध्रुड़की शहर।

4 – स्नान पर्व पर देहरादून – ऋषिकेश – गढवाल की ओर से आने-जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।

आने का मार्ग-नेपाली फार्म-हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंगध्सप्त सरोवर पार्किंगध्शान्तिकुंज पार्किंग।

रोडवेज बस – दूधाधारी चोक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग।

प्राईवेट बस – दूधाधारी चोक – त्ज्व् चोक – दूधाधारी पार्किंग।

जाने का मार्ग – दूधाधारी पार्किंग ध्सप्तऋषि पार्किंगध्शान्तिकुंज पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चैकी से फ्लाईओवर के ऊपर से।

5- भारी वाहन-8 अप्रैल शाम से 15 अप्रैल तक हरिद्वार क्षेत्र में रहेगा भारी वाहनों में पूर्ण प्रतिबंध।

Share This Article