देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के लिए दुखद खबर। दो बार कांग्रेस से श्रीनगर और पौडी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे सुंदर लाल मंद्रवाल का दून अस्पताल में निधन हो गया है। 82 वर्षीय मंद्रवाल को कल देर रात दून अस्पताल सांस की समस्या होने के बाद भर्ती कराया गया था। उनको प्राइवेट अस्पताल से दून रेफर किया गया था।
जानकारी के अनुसार उनकी शुरूआती कोरोना जांच नेगेटिव आई थी। परिजन मंद्रवाल का शव लेकर हरिदार अंतिम संस्कार के लिये रवाना हो गये हैं। इस सूचना से कांग्रेसियों और मंद्रवाल के परिजनों में शोक की लहर है।