कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र के सनेह क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों कार सवार तीन युवकों ने एक महिला के कुंडल लूटे थे, वहीं बुधवार सांय को बाइक सवार दो युवकों ने पार्षद की बेटी से चाकू की नोक पर मोबाइल फोन लूट लिया। पार्षद ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह के पार्षद धीरर्ज ंसह नेगी ने बताया कि उनकी पुत्री काशीरामपुर तल्ला में ब्यूटी पार्र्लर का कोर्स कर रही है। बुधवार सांय को वह काशीरामपुर तल्ला जा रही थी। इस दौरान गूलर पुल के पास गौशाला के समीप दो युवक बाइक में आये। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीन लिया। इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण सनेह क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस को क्षेत्र में गश्त बढ़ानी चाहिए। उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2020 को सांय को सैर करने गई एक महिला के कान का कुंडल कार सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया था। हालांकि पुलिस ने कुछ दिन बाद ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसआई प्रदीप नेगी का कहना है पार्षद धीरज सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।