highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : टिहरी में सड़क हादसा, एक की मौत, इतने थे सवार

Breaking uttarakhand newsनई टिहरी : जिले के थौलधार ब्लाक के नगुण-भवान- सुवाखोली मोटर मार्ग पर बीती रात करीब 11 बजे सड़क हादसा हो गाया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। कार में दो लोग सवार थे. दोनों देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे। घायल को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सड़क पर लाया और फिर 108 के माध्यम से सीएचसी छाम, कण्डीसौड़ भेजा।

राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र राणा ने बताया कि कार दुर्घटना में अतोल चंद रमोला पुत्र जगत चंद उम्र 57 वर्ष निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल नवीन देव थपलियाल पुत्र अमर देव उम्र 37 वर्ष निवासी ज्ञानसू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया है। शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Back to top button