Big NewsNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गर्भवती महिला कोरोना पाॅजिटिव, दो अस्पतालों की OPD बंद

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नैनीताल जिले में अब तक 577 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। संडे को जिले में 14 लोगों में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने के बाद गर्भवती महिला के संपर्क में आए कई लोगों को क्वारंटीन करना पड़ा है। इतना ही नहीं महिला जिन दो अस्पतालों में इलाज कराने गई, उनकी ओपीडी बंद करा दी गई है।

सुशीला तिवारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव निकली जिसके बाद हडकंप मच गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना जांच पाॅजिटिव आने से पहले महिला शहर के दो निजी अस्पतालों में इलाज करा चुकी थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मुखानी के एक निजी नर्सिंग होम की ओपीडी बंद कर दी गई है, जबकि दूसरे अस्पताल में भी ओपीडी लगभग ठप है।

गर्भवती महिला अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए गई थी। जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली तो नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत पांच कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया। साथ ही मुखानी के नर्सिग होम के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर और कर्मचारियों के लिए क्वारंटाइन को नोटिस चस्पा कर दिया है। ओपीडी भी बंद कर दी गई है।

Back to top button