Bageshwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कुंभ से लौटे PRD के जवान, इतने निकले कोरोना पाॅजिटिव

aiims rishikesh

बागेश्वर: राज्य में कोरोना की रफ्तार और तेज होती जा रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के कारण कुंभ में अब लोगों की भीड़ नजर नहीं आ रही है। कुंभ पर कोरोना के खतरे को देखते हुए ही सरकार ने लौटने वाले लोगों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं।

हरिद्वार कुम्भ मेले से बागेश्वर वापस लौटे पीआरडी के 5 जवान आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जनपद से हरिद्वार कुम्भ में 100 जवान ड्यूटी के लिए गए थे, इनमें से 80 जवानों की टेस्टिंग हुई थी। अभी 20 जवानों की रिपोर्ट आना बांकी है। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत ने बताया कि जनपद के बागेश्वर, गरुड़, कांडा, कपकोट से 100 पीआरडी जवानों को कुम्भ ड्यूटी के लिए हरिद्वार भेजे गए थे।

जिनका बागेश्वर वापस पहुंचने पर कोविड टेस्ट किया गया। जिसमें 80 जवानों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 5 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिन्हें कोविड सेंटर भर्ती किया गया है। शेष 20 जवानों की रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Back to top button