Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3000 लीटर लहन नष्ट

3000 liters of Lahan destroyed

लक्सर: लक्सर की भिकमपुर चैकी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के रणजीतपुर रायघटी गांव के जंगलों में छापामारी कर 3 हजार लीटर (कच्ची शराब बनाने वाले) लहन को नष्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रायघटी के जंगलों में कच्ची शराब बनाई जा रही है, जिस पर भिकमपुर पुलिस ने कार्रवाई की है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और 2 शराब बनाने की भट्टी को भी किया नष्ट। पुलिस की कार्रवाई देख शराब माफियाओं में मचा हड़कंप। घने जंगल का लाभ उठाकर शराब माफिया भागने में रहे कामयाब। पुलिस का कच्ची शराब के खिलाफ जंगलों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

रायघटी और आसपास के जंगलों में पहले भी इस तरह की गतिपिधियां होती रही हैं। पुलिस लगातार शराब माफिया पर नकेल कसने के प्रयास में लगी हुई थी। इसके लिए सूचना तंत्री को मजबूत किया और आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ये कच्ची शराब आसपास के गांवों में ही लोगों को सप्लाई की जाती थी।

Back to top button