Big NewsChampawat

उत्तराखंड ब्रेकिंग : घोषित प्रत्याशी पर विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- न्याय पहले पार्टी बाद में

Breaking uttarakhand newsचंपावत : जिले को लोहाघाट से बड़ी खबर है. जी हां आपको बता दें कि पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए महिला प्रत्याशी घोषित की थी जिस पर विधायक पूरण फर्त्याल ने आपत्ति जताते हुए प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

विधायक ने महिला प्रत्याशी को बागी और दागी करार दिया. जिससे हड़कंप मच गया है.आपको बता दें कि पार्टी ने लोहाघाट से ज्योति राय को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन लोहाघाय से विधायक ने इस पर असहमति जताई है. जिसके बाद खबर है कि शाम तक नए अपडेट की कॉपी आएगी. जिसके बाद ज्योति राय अधिकृत प्रत्याशी होंगी.

खबर उत्तराखंड ने जब विधायक पूरण फर्त्याल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी सीएम त्रिवेंद्र रावत और अध्यक्ष अजय भट्ट से बात हुई है जिसका संज्ञान उन्होंने लिया और शाम तक नया अपडेट आएगा. विधायक का कहना हैकि न्याय पहले है और पार्टी बाद में है.

Back to top button