Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस लिंक पर क्लिक करते ही मिलेगी अस्पतालों में खाली बेडों की जानकारी

aiims rishikesh

देहरादून: सरकार ने कोरोना अस्पतालों में उपलब्ध खाली बेडों के बारे में सारी जानकारी आॅनलाइन कर दी है। राज्य में सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोरोना मैनेजमेंट पोर्टल को इंटरलिंक किया है। अस्पतालों के बारे में जानकारी हासिल करले के लिए आपको इस https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx पर क्लिक करना होगा।

https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx क्लिक बरते ही इस पोर्टल में लोगों को घर बैठे ही अस्पतालों में उपलब्ध बेडों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आॅक्सीजन और दवा के बारे में भी बताया जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बेडों के लिए भटकने के बजाय लोग सीधे उस उस्पताल में पहुंचेंगे, जहां बेड उपलब्ध होंगे।

देहरादून के किस सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, इसका पता जल्द ही सिर्फ एक क्लिक  https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx से चल सकेगा। स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर खाली बेड का रियल टाइम डाटा अपलोड होगा। साथ ही यहां पर ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की जानकारी भी मिल सकेगी।

Back to top button