Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: अब हर दिन मिल रही राहत, आज केवल इतने मामले

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 162 नये मामले सामने आए, जबकि 283 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 95354 हो गया है। अब तक 90547 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कम होते मामले भले ही राहत दे रहे हों, लेकिन सरकार का कहना है कि फिलहाल इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता है। सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। प्रदेश में आज 2087 लोगों को कोरोना वैक्सनी लगाई गई।aiims rishikesh aiims rishikesh aiims rishikesh

कोरोना से आज चार मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना 1626 लोगों की जान ले चुका है। 12 हजार 940 सैंपलस की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। तेजी से ठीक रहे मरीजों के चलते अब राज्य में करीब 95 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि सैंपल पाॅजिटिविटी रेट 4.70 प्रतिशत हो गया है।

Back to top button