देहरादून :जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत वीकेंड और अवकाश पर मसूरी आने के लिए दो-पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अन्य वाहनों से मसूरी केवल उन्हीं पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी होटल की बुकिंग के साक्ष्य उपलब्ध होगा।
इसके अतिरिक्त सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब, नदी झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी। वहीं, कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत वीकेंड व अवकाश के दिनों में मसूरी व जनपद देहरादून के अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या को सीमित रखते हुए लोगों को संक्रमण से बचने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा लोगों से अनुरोध किया गया कि वीकेंड व अवकाश के दिनों में जनपद पुलिस द्वारा उक्त स्थानों पर केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तथा होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध होंगे। कृपया संक्रमण से बचाव हेतु जनपद पुलिस द्वारा शुरू की इस व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें।