highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : राज्य के लिए राहत की खबर, आज आए इतने मामले

देहरादून: आज राज्य के लिए कोरोना के लिहाज से अच्छी खबर आई है। आम दिनों के मुकाबले आज कोरोना के मामले कम आए हैं। राज्य में आज कोरोना के 205 नये मामले आए हैं। 305 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। कोरोना का कुल आंकड़ा 89850 पहुंच चुका है। जबकि 81688 लोग अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 5511 लोगों का इलाज चल रहा है।

aiims rishikesh

aiims rishikesh

12862 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में सबसे बड़ी चिंता की बात कोरोना से हो रही मौतों को लेकर है। मौत का आंकड़ा सरकार की टेंशन बढ़ा रहा है। राज्य में अब तक 1489 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। आज भी 6 लोगों की मौत हो गई।

Back to top button