Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: नए साल के जश्न पर बड़ा फैसला, इस पर लगा बैन, आदेश जारी

देहरादून: कोरोना महामारी को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है। मामले में इजाफा जारी है। इसको देखते हुए नए साल के जश्न पर भी कोरोना का पहरा लगने जा रहा है। देहरादून जिला प्रशासन ने डीजे बजाने और सामूहिक आयोजनों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

Breaking uttarakhand news

क्रिसमस से पहले देहरादून डीएम डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी किया था। उसमें सामूहिक आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया था। उसी को कंटीन्यू करते हुए एक और आदेश जारी किया गया है। केंद्र से नई गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रशासन और सख्त हो गया है।

इस में डीजे पर भी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि कोरोना एसओपी का उल्लंघन करने पर उनकी जिम्मेदारी होगी। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्थिति पहले से ज्यादा खतरनाक हो गई है।

Back to top button