highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी में अचानक उफान आने से टापू पर फंसा खच्चर वाला, SDRF ने बचाया

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : जिले के गरमपानी में कोसी नदी में अचानक उफान आ गया, जिससे नदी पर बने टापू पर एक खच्चर वाला फंस गया। वो वहां रेता निकालने गया था। एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे तक चले राहत-बचाव अभियान के बाद उसे सही सलामत टापू से निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार सुबह खैरना में टापू के बीचों बीच रेता निकालने गया खच्चर वाला दो खच्चरों के साथ कोसी नदी में उफान आने से फंस गया। सुबह टहलने आये लोगों की नजर जब खच्चर वाले पर पड़ी तो लोगों ने खैरना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी।

खैरना पुलिस और एसडीआरएफ ने सुबह साढ़े पांच बजे से कोसी नदी के तेज बहाव के बीच फंसे किशन सिंह निवासी डोबा नैनीताल को बचाने को बचा लिया। इस दौरानए सडीआरएफ की टीम को तेज बहाव के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नदी का उफान थोड़ा कम होने पर टीम ने रस्सों की मदद से किशन सिंह को दो घंटे के बचाव अभियान के बाद नदी से बाहर निकाला।

Back to top button