Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी, इस बात पर जताई नाराजगी

Breaking uttarakhand news

देहरादून: कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खाए, उनके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वात्सल्य योजना शुरू की है। लेकिन, घोषणा के 16 दिन बाद भी इस योजना को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसको लेकर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य बेहद नाराज हैं।

रेखा आर्य ने ने इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर विभागों से सहयोग के लिए कहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड की वजह से माता पिता को खो चुके बच्चों की मदद के लिए 22 मई को वात्सल्य योजना की घोषणा की थी।

लेकिन, सिस्टम की खामी के चलते शुरुआत में शासन-प्रशासन को इस तरह के बच्चे नहीं मिल पा रहे थे। वही अब विभागीय तालमेल की कमी की वजह से योजना की मंजूरी में देरी हो रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के मुताबिक उनके विभाग की ओर से योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

Back to top button