highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग: बंद पड़ी उत्तराखंड की सबसे बड़ी फैक्ट्री के खुले ताले, अधिग्रहण आदेश जारी

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: नैनीताल डीएम सविन बंसल के आदेशों के क्रम में रानीबाग स्थित एएचमटी के खाली पड़े आवासीय भवनों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिग्रहित कर लिया गया है। अधिग्रहण आदेश अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी के स्तर से जारी किया गया है। एचएमटी कंपनी कई सालों से बंद पड़ी रही। जिसके बाद सरकार ने इस फैक्ट्री को पूरी तरह बंद कर दिया था। इसमें तैनात कर्मचारियों को एक साथ सामूहिक स्वैच्छिक सेवनिवृत्त कर दिया गया था।

आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु तात्कालिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2006 के तहत एचएमटी के खाली पड़े आवासीय भवनों को अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया जाता है। आदेश में स्ष्पट किया गया है कि जिन आवासीय भवनों में लोग रह रहे हैं। ऐसे भवनों को अधिग्रहण से मुक्त रखा गया है।

Back to top button