हल्द्वानी- हल्द्वानी कोतवाली से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल जिस आरोपी को पुलिस पकड़कर लाई वो कोरोना पॉजिटिव निकला। वहीं इसके बाद सभी सम्पर्क में आए पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी चोर है। उसने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया और उसका कोरोना टेस्ट कराया। आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बनभूलपुरा का रहने वाला है। चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों में सनसनी फैल गई है।