Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर: कोरोबारी का शव मिलने से सनसनी, ऐसे की गई हत्या

body found here

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बरेली रोड के पास दिलशाद के बगीचा में फेंक दिया, वहीं इस हत्या से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे फिंगर प्रिंट्स और अन्य चीजों को एकत्र किया, वही एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि कैटरिंग का काम करने वाले मृतक युवक का नाम सोनू गुप्ता है, जो कि उजाला नगर का रहने वाला है, प्रथम दृष्टया गला घोटकर हत्या का मामला लग रहा है।

पुलिस परिवार के लोगों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है, एसओजी और पुलिस की अन्य टीमें मामले के खुलासे को लेकर काम कर रही हैं और जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, हम आपको बता दें कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल जब हत्या का खुलासा होगा तभी जाकर असलियत सामने आएगी।

Back to top button