Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज आ सकती है इस मामले की जांच रिपोर्ट, सबको है इंतजार

Additional Chief Secretary Manisha Panwar

 

देहरादून: पिछले दिनों महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य और विभाग के निदेशक आईएएस वी. षणमुगम के बीच विवाद राज्य में काफी चर्चाओं में रहा था। मामले में मंत्री ने पुलिस को आईएएस अधिकारी के अपहरण क अशांका जताते हुए पत्र लिख दिया था, जिसके बाद खुलासा हुआ कि निदेशक अपने आवास पर क्वारंटीन थे।

मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। इसकी जांच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी गई थी। इस पर भी मंत्री की ओर से सवाल उठाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह माना जा रहा है कि मामले की रिपोर्ट आज मुख्य सचिव को सौंपी जा सकती है। मंत्री का आरोप था कि निदेशक ने उनके प्रोटोकॉल की अनदेखी की है। षणमुगम उनके खिलाफ गुमशुदगी की तहरीर देने को लेकर राज्यमंत्री से खफा थे।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में अभी सचिव का पद खाली है। इस पद पर सौजन्या थीं। विवाद के बाद सौजन्या ने यह विभाग छोड़ दिया। ये जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को दी गई है, लेकिन उन्होंने भी दायित्व लेने से मना कर दिया। वहीं, मुख्य सचिव के मुताबिक नए सचिव का प्रस्ताव तैयार है जल्द आदेश हो जाएंगे।

Back to top button