Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज, फाइनल होगी कुंभ की SOP

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: आज मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बैठक में महाकुंभ के स्वरूप और कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एसओपी पर अंतिम फैसला हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही सरकार को अपनी गाइडलाइन भेज चुका है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिपरिषद की इस बैठक में केंद्र की गाइडलाइन पर चर्चा होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही ऐलान कर चुका है कि कुंभ में कोरोना के दृष्टिकोण से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को सीमिति करने पर जोर दिया गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि कुंभ को वुहान नहीं बनने देंगे। कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार की एसओपी का पालन सुनिश्चित करना है। इन्हीं सब बातों को लेकर मंथन किया जाएगा। केंद्र की एसओपी को व्यवापारियों से लेकर संत तक विरोध कर चुके हैं। ऐसे में सरकार के सामने दोहरी चुनौती भी है।

Back to top button