Chamolihighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : बद्रीनाथ हाईवे पर गिरा भारी मलबा, बाल-बाल बचे वाहन

aiims rishikesh

कर्णप्रयाग: भारी बारिश के कारण पहाड़ से मैदान तक जनजीवन प्रभावित है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण भूस्खलन हो रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग के समीप चट्टान से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे चट्टानी भाग से मलबा हाईवे पर आ गया। जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई है।

चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार देर रात सिरोहबगड़ में दस घंटे बाद खोला गया था। वहीं, सिंगटाली और कौड़ियाला और विष्णुप्रयाग में हाईवे बहाल हो गया है। जबकि कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खोला जा सका। वहीं, जिले में अब भी 67 मोटर मार्गों का संपर्क गावों से कटा हुआ है।

Back to top button