
देहरादून: उत्तराखंड के नए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की डिमांड पर मुझे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का जिम्मा मिलला है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वो अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने इससे पहले भी शानदार काम किया था।
https://youtu.be/0i211k5OBpY