highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : स्वास्थ्य विभाग ने किया था होम क्वारंटीन, सुसराल में मिला कोरोना पाॅजिटिव

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

गदरपुर : पिछले दिनों दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव निकला। उसे होम क्वारंटीन किया गया था. उसने लापारवाही की सारी हदेें पार कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली से आने के बाद व्यक्ति को घर पर रहने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसने स्वास्थ्य विभाग की बातों को दरकिनार कर दिया।

जानकारी के अनुसार गदरपुर के आवास विकास क्षेत्र में दिल्ली से आया व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव निकला। उसे दिल्ली से आने के बाद घर में रहने के लिए कहा गया था, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे आइसोलेट करने उसके घर पहुंची तो पता चला कि घर के बजाय अपने सुसराल में रह रहा था। इससे उसके ससुराल वालों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

Back to top button