हरिद्वार: होली का त्योहार नजदीक है। होली के नजदीक आने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क होती नजर आ रही है। हरिद्वार एसएसपी ने होले को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस कर्मियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है।
दिल्ली में हुए दंगों के बाद उत्तराखंड में भी माहौल तनावपूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। बदली परिस्थितियों के बाद हरिद्वार पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रंगों के त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ न करें इसके लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
हरिद्वार में हाई अलर्ट घोषित कर सभी थाना प्रभारियों को कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। शांति समितियों की बैठक के बहाने पुलिस की ओर से लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया जा रहा है। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस की ओर से सभी सीओ तथा थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सुराग के प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है। हर थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक की जा रही हैं।