Dehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : हरक सिंह रावत ने CM से बनाई दूरी, अपने ही विभाग के कार्यक्रम में नही हुए शामिल

Breaking uttarakhand news

 

 

देेहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भले ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से विवाद के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया हो, लेकिन हरक सिंह रावत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो मुख्यमंत्री से नाराज हैं। यही कारण है कि वो अपने विभाग के उन कार्यक्रमों ने नहीं जा रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री से नाराज बताए जा रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने आज भी अपने विभाग के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। वन विभाग के ई-ऑफिस का लोकार्पण कार्यक्रम था, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। हरक सिंह रावत इसमें नहीं पहुंचे।

इससे पहले भी हरक सिंह रावत आयुष विभाग के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। जबकि यह विभाग भी उनके पास ही है। कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत सीएम से नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने 2022 में चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। आज एक बार फिर साबित हो गया कि हरक सिंह रावत अपने ही विभाग के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

Back to top button