Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सात साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया गुलदार

cabinet minister uttarakhand

टिहरी : उत्तराखंड में गुलदार के हमलों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कई जगहों पर हमले हो रहे हैं। इन हमलों में आए दिन किसी ना किसी की जान चली जाती है। सीएम धामी की सख्त चेतवानी के बाद भी अधिकारी गंभीरता से गुलदार के हमले रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

ताजा मामला टिहरी जिले का है। टिहरी जिले के घनसाली के अखोड़ी गांव में 7 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। गुलदार बच्चे के घर से उठा ले गया। बच्चे का शव गांव से कुछ दूर जंगल में मिला।

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहोल। ग्रामीणों ने की शूटर बुलाकर गुलदार को मारने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Back to top button