Dehradun : उत्तराखंड के मेधावी-गरीब छात्र-छात्राओं के लिए राजभवन की बड़ी पहल, बस करना होगा ये काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के मेधावी-गरीब छात्र-छात्राओं के लिए राजभवन की बड़ी पहल, बस करना होगा ये काम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

देहरादून : उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गरीब-मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिससे उन छात्राओं को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी जो पढ़ने लिखने में होशियार हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है और आगे पढ़ने के लिए वो फीस भरने में असमर्थ हैं, उनके लिए ऱाजभवन ने एक पहल की शुरुआत की है। राजभवन ने गरीब-निर्धन और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए एक आदेश जारी किया है जिससे उनका मंजिल तक पहुंचना आसान होगा।

राज्यपाल अनुसचिव जीडी नौटियाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड के तमाम ऐसे मेधावी-प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें जो कमजोर-निर्धन हैं औऱ जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, वाणिज्य वर्ग भारतीय प्रधान संस्थान आदि में दाखिले के लिए उत्तीण हुये हो लेकिन शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। ऐसे छात्र-छात्रायें आर्थिक सहायता के लिए अपने आवेदन पत्र २५ प्रमाणित अभिलेखों सहित यथा प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण-पत्र/अंक पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड की छायाप्रति औक मोबाइल नम्बर समेत 5 दिसम्बर 2021 तक राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखण्ड न्यू कैन्ट रो देहरादून में जमा कर सकते हैं।

Share This Article