उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन):- उत्तराखंड के किच्छा में मछली पकड़ने गए दो लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए, जल पुलिस ने एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद दोनों को टापू से सकुशल बाहर निकाला । पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया ।
ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा बैराज स्थित टापू पर आज दोपहर दो लोग मछली पकड़ने गए हुए थे । टापू के चारों तरफ की नदी में अचानक पानी बढने से दोनों बीच में ही फंस गए। दोनों पीड़ितों ने आसपास से गुजर रहे लोगों से बचाने की गुहार लगाई।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस के एस.आई.विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक बचाओ दल मौके पर पहुंचा। पुलिस के जवानों ने स्थानीय तैराकों की मदद से एक घंटे में दोनो पीड़ितों का रैस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम किच्छा निवासी सदन और निर्मल बाला बताया। पुलिस ने दोनों लोगों को चेतवानी देकर छोड़ दिया।