highlightNainital

उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर, पूर्व DIG का निधन

amit shahनैनीताल : उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुख भरी खबर है। जी हां उत्तराखंड की सेवा कर चुके पूर्व डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल का निधन हो गया है। अपने सरल अंदाज और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले कुमाऊं डीआईजी का निधन पुलिस विभाग के लिए दुखद है।

जानकारी मिली है कि पूर्व डीआईजी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे जो की हल्द्वानी के कलावती कॉलोनी में था। बीती रात पूर्व डीआईजी ने अपने आवास में अंतिम सांस ली। बता दें कि पूर्व डीआईजी अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वो सभी को साथ लेकर चलते थे। पूर्व डीआईजी सैलाल हल्द्वानी एसपीसिटी भी रहे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया गया। पुलिस अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Back to top button